Thursday, February 28, 2013

तुम्हारा साथ बहुत याद आयेगा

हमें तुम्हारा साथ बहुत याद आयेगा,
क्या तुम्हे भी कभी हमारा ख्याल आयेगा।
खुद से रिलेटेड अनिल गिरि के चुटकुले,
वो जिद वो बचपना वो हंसी के खिलखिले।
आशीष की वो बोल्डनेस वो खुद पर विश्वास
मैडमों से हर बात मनवाने का प्रयास।
अरविन्द का बहुत सी लडकियों से इज़हार,
टांग अपनी खिंचवाने को रहना तैयार।
’चन्द्र मोहन’ अब किसे इतना सतायेगा।
हमें तुम्हारा .................क्या तुम्हे भी.............|
 
गौतम की स्टाइल देने की फ़्लाइंग किस,
मिलनसार दोस्त को क्यूं न करेंगे मिस।
दीपक भाई का वो सख्त मिजाज,
हर हफ़्ते पौडी जाने का मालूम है मुझे राज़।
देवराज का दोस्तों की करना हरदम चाप,
हार मानते हैं आपसे करदो हमको माफ़।
तुम्हारी दिखाई राह पर जाने कौन सा मोड आयेगा।
हमें तुम्हारा.................क्या तुम्हे भी.............|
 
पंकज के वो ब्रेकिंग संटेन्स, बातें वो अनकही,
कहना ऐसा झूठ है ब्रेकेट में नहीं
पार्थ भैया का वो इन्ट्रक्टिंग ब्यवहार,
भोला सा इन्सान वो अच्छा कलाकार।
राकेश को क्लास में प्रजेंन्ट कौन बतायेगा,
दादागिरि वाला हेमन्त याद तो आयेगा,
दोस्तों के हाथो से हाथ जाने कब मिल पायेगा
हमें तुम्हारा.................क्या तुम्हे भी.............|
 
विनोद चमोला की वो नर्वसनेस,
पर दोस्तों के लिये हरदम फ़ेयरनेस,
सुनील राज़ छुपाया बहुत हमें अब कहने दे,
और उसका कहना रहने दे, रहने दे तू रहने दे।
सुभाष हमेशा आशावादी विचार ही कहना,
फ़स्ट इयर मे था जैसे वैसे ही रहना,
जज्बातों की बाढ मे यादों का मंजर बह जायेगा।
हमें तुम्हारा.................क्या तुम्हे भी.............|
 
रघुवीर दोस्ती में ऐसे ही कमाल किये जा,
जो मांगे माचिस उसे मसाल दिये जा।
नवीन तेरा हिसाब और वो वाला गाना,
रिस्पांसिबल नेचर और सबकी मदद को आना।
रियली में हमें प्यार से गले कौन लगायेगा।
हमें तुम्हारा.................क्या तुम्हे भी.............|
 
मनीषा का दोस्तों के प्रति समर्पण,
अजनबी थे पर पाया अपनापन।
दीप्ती का दोस्तों के लिये केयरिंग जज्बा,
और भक्तियाना, शक्तिविहार का खुशनुमा कस्बा।
मीना क कहना और बच्चों कैसे हो,
उस सुन्दर सी मैडम बिना कैसे रहा जायेगा।
हमें तुम्हारा.................क्या तुम्हे भी.............|
 
कपिला क क्लास में वो उधम मचाना,
प्यारे-प्यारे दोस्तों संग दादागिरि दिखाना।
पूजा जी कि वो दुर्लभ मुश्कान,
रह जायेंगे अब तुमसे मिलने के अरमान।
पूनम का वो शालीन ब्यवहार,
बडों के लिये इज्जत, छोटों के लिये प्यार।
सिद्धांतों की राह अब कौन दिखलायेगा।
हमें तुम्हारा.................क्या तुम्हे भी.............|
 
राधा तुम सुम्मो से ही जाना,
खुश रहना पर हमें ना भुलाना।
हमारी मजाक अब कौन बर्दास्त कर पायेगा,
रीना हमें करेक्ट इन्फ़ार्मेशन कौन सुनायेगा।
श्रीनगर का तेरा गली मोहल्ला याद आयेगा।
हमें तुम्हारा.................क्या तुम्हे भी.............|
 
शालिनी का वो प्यारा समर्पण,
दोस्तों संग बिताया हर पल हर छ्ण।
राखी की वो प्यारी सी इस्टाइल,
थोडा सा गुस्सा थोडी सी स्माइल।
आऊ! ओ सिट! कहना कोइ नहीं भुलायेगा।
हमें तुम्हारा.................क्या तुम्हे भी.............|
 
सोनल की वो नान स्टाप हंसी,
सबके लिये ही चाहना खुशी।
रिचा का वो फ़्रेंक व्यवहार,
न किसी से नफ़रत सबसे  ही प्यार,
पारुल का वो सबसे झगडना,
किसी को चिडाना किसी पर बिगडना।
पर उससा कोई मददगार ना मिल पायेगा।
हमें तुम्हारा.................क्या तुम्हे भी.............|
 
सुनैना मैम का गुस्सा वो अनूठी मुस्कान,
श्रीवास्तव सर और मिठाईयों की दुकान।
भावना मैम की पायलों की झनकार,
रिचा मैम का बच्चों से प्यार।
जूनियर्स का प्यार और करना तकरार,
रैगिंग के दिनों की सीनियर्स की फ़टकार।
रावत सर के नून सैम्पल अननून कौन दिखायेगा।
के. के. सर के पर्दे जाने कौन लगायेगा।
 
हमें तुम्हारा साथ बहुत याद आयेगा,
क्या तुम्हे भी कभी हमारा ख्याल आयेगा।

2 comments:

  1. great people have great mind...keep it up dear

    ReplyDelete
  2. Great to tussi ho paji.. jiki buraiyon ka bakhan kiya gaya hai yahan..

    ReplyDelete

Search This Blog